अररिया: देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बकरा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. अररिया-जोकीहाट मार्ग स्थित बैरगाछी के पास भंगिया डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
अररिया: भंगिया डायवर्सन पर चढ़ा बकरा नदी का पानी, बड़े वाहनों के परिचालन पर लगी रोक
जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण भंगिया डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. डायवर्सन से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.
अररिया और जोकीहाट का संपर्क टूटने की आशंका
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इससे बकरा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से भंगिया डायवर्सन पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. इसको लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण अररिया और जोकीहाट का संपर्क टूटने की आशंका जताई जा रही है.
डायवर्सन से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक
लोगों ने बताया कि एनएच 327 अररिया से जोकीहाट, किशनगंज, सिल्लीगुड़ी होते हुए आसाम तक जाती है. फिलहाल एहतियात की तौर पर प्रशासन ने इस डायवर्सन से बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया है. छोटे वाहनों का आवागमन फिलहाल बेली ब्रिज के जरिए जारी है. एहतियात के तौर पर डायवर्सन के पास बैरगाछी पुलिस कैम्प कर रही है.