अररिया:विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों और सामान्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा और बुनियाद केंद्र, संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली सह प्रभात फेरी निकाली गई.
जागरूकता रैली को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा दिलीप कुमार और वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर चांदनी चौक अररिया से व्यवहार न्यायालय, नगर परिषद अररिया होते हुए काली मंदिर चौक पर संकल्प लेकर समाप्त किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य उन बच्चों और बड़ों के जीवन में सुधार लाना है, जो ऑटिज्म ग्रस्त होते हैं.