अररिया: रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुपाड़ी पंचायत वार्ड संख्या-3 में मकई के खेत से एक ऑटो चालक का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया है. मृतक ऑटो चालक के परिजन गांव के कुछ लोगों के माध्यम से हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. मृतक ऑटो चालक की पहचान श्यामदेव स्वर्णकार के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या
गांव के लोगों के साथ मारपीट
बता दें कि लक्ष्मीपुर गांव के समीप ऑटो चालक के साथ स्थानीय तीन लोगों ने मारपीट की थी. घटना की सूचना के बाद से परिजन ऑटो चालक की खोजबीन कर रहे थे. वहीं अगले दिन दोपहर एक महिला घास काटने के लिए मकई के खेत में गई. जहां एक संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ था. शव देखते ही महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पाया कि शव ऑटो चालक का ही है.
ये भी पढ़ें:पटना: रोजगार की मांग को लेकर 1 मार्च को भाकपा माले करेगी विधानसभा मार्च
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना पाकर एसआई श्यामनंदन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही परिजनों से पूछताछ करना शुरू कर दिया. घटनास्थल से काफी दूर तक पुलिस ने मकई खेत में साक्ष्य के लिए बारीकी से जांच पड़ताल किया. वहीं परिजनों के बयान के बाद रानीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन तीन व्यक्तिों के माध्यम से पीट-पीटकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. वहीं घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.