बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ANM ट्रेनिंग सेंटर में सोशल डिस्टेंस को लेकर सेविकाओं ने किया हंगामा - सोशल डिस्टेंसिस और कुव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा

बैठक में एक ही बेंच पर 5-5 महिलाओं को बैठाया गया था. इस बात को लेकर सेविकाओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया.

araria
araria

By

Published : Apr 18, 2020, 1:19 PM IST

अररिया: जिले के फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल स्थित एएनएम ट्रैनिंग कॉलेज परिसर में शुक्रवार को सेविकाओं और स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक आयोजित की गई. जहां सेविकाओं और स्वास्थ्यकर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिस और कुव्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया.

अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के जारी आदेश के अनुसार शुक्रवार को बैठक में एएनएम, आशा सेविका आदि को डोर-टू-डोर अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया जाने वाला था. जिसको लेकर फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों से करीब चार सौ सेविका भाग लेने पहुंची थी. बैठक में एक ही बेंच पर 5-5 महिलाओं को बैठाया गया था. इस बात को लेकर सेविकाओं ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया.

सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने पर सेविकाओं ने किया हंगामा

सेविकाओं और अधिकारियों के बीच बहस
सेविकाओं ने कहा कि एक ओर सरकार टीवी समाचार, सोशल मीडिया, रेडियो, पत्राचार सहित अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कह रही है. वहीं, अस्पताल प्रबंधक ने न तो बैठने की कोई व्यवस्था की थी और न ही सोशल डिस्टेंस का ही ख्याल रखा था. इसे लेकर सेविकाओं और अधिकारियों के बीच काफी बहस हो गई.

कार्रवाई की मांग
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर बीडीओ अमित आंनद और सीडीपीओ संगीता कुमारी ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया. वहीं, सेविकाओं ने अधिकारियों पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details