अररिया: जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के घुरना थाना अंतर्गत सुरसर घूरना मार्ग के मेहता टोला के पास मंगलवार को 3 बाइक पर सवार अपराधियों पंचायत रोजगार सेवक के साथ मारपीट की. अपराधियों ने रोजगार सेवक को हथियार का भय दिखाकर उसकी बाइक लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय और घुरना थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने पंचायत रोजगार सेवक की निशानदेही पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.
पंचायत रोजगार सेवक के साथ मारपीट
बता दें कि पथराहा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक राजकुमार मंडल मंगलवार को प्रखंड कार्यालय से पंचायत गये थे. मनरेगा योजना के जांच के लिए जा रहे थे कि घुरना थाना क्षेत्र के सुसर घुरना सड़क मार्ग के मेहता टोला के पास 3 बाइक पर सवार आधा दर्जन की संख्या में अपराधी हथियार का भय दिखाकर पंचायत रोजगार सेवक को रोक दिया.