बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौकीदार बदसलूकी मामला: चौकिदारों ने दी आंदोलन की धमकी, सोमवार को रखेंगे सामूहिक उपवास - अररिया में चौकिदार रखेंगे सामूहिक उपवास

रामदेव पासवान ने कहा कि ये घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने पटना पुलिस मुख्यालय से मांग करते हुए आरोपी थानेदार के साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की बर्खास्तगी की मांग की है. इस तरह की घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 26, 2020, 10:27 PM IST

अररिया: जिले के बैरगाछी चौक चेकपोस्ट पर कृषि पदाधिकारी के चौकीदार को उठक-बैठक करवाने के मामले पर हर कोई सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसी कड़ी में चौकीदार दफादार संघ के जिलाध्यक्ष ने आरोपित थानेदार और कृषि पदाधिकारी पर मुकम्मल कार्रवाई की मांग की है. साथ ही साथी चौकिदार के समर्थन में जिले के 667 चौकीदारों ने काला बिल्ला लगाकर सामूहिक उपवास रखने का निर्णय लिया है.

चौकीदार संघ जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान

घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई
दफादार चौकीदार संघ के अररिया जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहा कि कृषि पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बजाए सरकार द्वारा उसे प्रमोशन दिया गया है. जिससे अररिया के चौकीदारों में काफी रोष व्याप्त है. हम लोगों को उम्मीद थी कि सरकार की ओर से हमें न्याय मिलेगा लेकिन सरकार द्वारा आरोपित अधिकारी को प्रमोशन दे दिया गया है. जिससे सभी चौकीदारों का मनोबल टूट गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चौकीदार को न्याय दिलाने के लिये सोमवार को पूरे जिले के चौकीदार काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करते हुए उपवास रखेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे चौकीदार
रामदेव पासवान ने कहा कि ये घटना काफी निंदनीय है. उन्होंने पटना पुलिस मुख्यालय से मांग करते हुए आरोपी थानेदार के साथ इस घटना में शामिल अन्य लोगों की बर्खास्तगी की मांग की है. कोरोना संकट की घड़ी में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में इस तरह की घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया की लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी चौकिदार उपवास पर बैठेंगे. इसके बाद भी सरकार दोषी कृषि पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं करती है. तब पूरे बिहार के चौकीदार रणनीति बनाते हुए आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details