अररियाःजिले में कार्यरत बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों ने राज्य सरकार से न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय, वर्दी भत्ता, सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण और परिचय पत्र की मांग की है. इसके अलावा कर्तव्य निर्वहन के दौरान दुर्घटना या अप्रिय घटना होने की हालत में सरकारी सेवक की भांति मुआवजा की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा है.
'नहीं लिया जा रहा सुध'
बिहार ग्राम रक्षा दल के रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष मो. परवेज आलम ने कहा कि इसे लेकर स्थानीय स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक आदेवन दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया. प्रखंड सचिव शिवानंद साह ने भी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश के अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के ने 23 दिसम्बर 2019 को 11 सूत्रों मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है.