बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः ग्राम रक्षा दल के जवानों ने सरकार से न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप की वेतन की मांग - Ram Prasad Raut

बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे विकट समय में भी वो काम कर रहे हैं. लेकिन, सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. उन्होंने सरकार से न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय सहित कई मांगें की है.

araria
araria

By

Published : Jun 1, 2020, 4:58 PM IST

अररियाःजिले में कार्यरत बिहार ग्राम रक्षा दल के जवानों ने राज्य सरकार से न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मानदेय, वर्दी भत्ता, सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण और परिचय पत्र की मांग की है. इसके अलावा कर्तव्य निर्वहन के दौरान दुर्घटना या अप्रिय घटना होने की हालत में सरकारी सेवक की भांति मुआवजा की व्यवस्था करने का प्रस्ताव रखा है.

'नहीं लिया जा रहा सुध'
बिहार ग्राम रक्षा दल के रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष मो. परवेज आलम ने कहा कि इसे लेकर स्थानीय स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक आदेवन दिया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं लिया गया. प्रखंड सचिव शिवानंद साह ने भी जानकारी देते हुए कहा कि बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश के अध्यक्ष राम प्रसाद राउत के ने 23 दिसम्बर 2019 को 11 सूत्रों मांगों का पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है.

'ग्राम कचहरी में स्थाई नियुक्ति'
शिवानंद साह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी 8391 ग्राम कचहरी में ग्राम रक्षा दल के जवानों की स्थायी नियुक्ति हो. इसके अलावा बिहार पुलिस की बहाली में ग्राम रक्षा दल के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जाए.

क्वारंटीन सेंटर पर कर रहे हैं ड्यूटी
मो. परवेज आलम ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर रानीगंज प्रखंड के घघरी पंचायत के डुमरा मदरसा में बने क्वारंटीन सेंटर पर ग्राम रक्षा दल के सदस्य ड्यूटी कर रहे हैं. उन्होंने बताया इस विकट परिस्थिति में भी 35 ग्राम रक्षा दल के जवान अपनी डयूटी निभा रहे हैं. इसमें 6 महिला सदस्य भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मुखिया ने आश्वासन दिया है कि बीडीओ और सीओ से सभी को वेतन का भूगतान कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details