अररिया : पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर अररिया पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार पुलिस के जवानों की शहादत को याद किया गया. उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. संस्मरण दिवस के मौके पर समस्तीपुर में शहीद हुए अररिया निवासी दारोगा शहीद नंदकिशोर यादव के परिवार को सम्मानित किया गया. पशुतस्करों से मुठभेड़ में नंदकिशोर यादव शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें- 'भतीजे के लिए चाचा कब अपनी कुर्सी छोड़ते हैं..' बोले रविशंकर प्रसाद- 'जरूरत के हिसाब से बयान बदलते हैं Nitish Kumar'
एसपी ने किया परिवार को सम्मानित : एसपी अशोक कुमार सिंह ने शहीद दारोगा की पत्नी और पुत्र को शॉल देकर सम्मानित किया. बतादें की शहीद दारोगा नंदकिशोर यादव अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले करोड़ दिघली गांव निवासी थे. वो समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के अध्यक्ष थे. 14 अगस्त की रात पशु तस्करों के मुठभेड़ में उनकी गोली से नंदकिशोर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी इलाज के दौरान 15 अगस्त को मृत्यु हो गई थी. शहीद नंदकिशोर यादव की उनके गांव में राज्यकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की गई थी.
शहीद नंदकिशोर यादव के परिवार को सम्मानित करते एसपी 14 अगस्त को हुई थी मौत : बिहार सरकार की ओर से पुलिस विभाग ने उनकी पत्नी को 25 लाख रुपये का चेक मदद के तौर पर दिया था. शहीद दारोगा अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र के साथ बूढ़े मां बाप को छोड़ गए हैं. अररिया पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अशोक कुमार सिंह ने शहीद के परिवार को भरोसा दिलाया कि ''हर दुख की घड़ी में पुलिस परिवार आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा.'' बता दें कि बिहार पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर दिवंगत पुलिस कर्मियों की शहादत को याद किया जाता है.