अररिया:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानों को खोलने और बंद रखने का दिन निर्धारित किया है. लेकिन प्रशासन द्वारा तय किए गए नियम का दुकानदार खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं, मंगलवार को सदर एसडीओ शैलेश चंद्र और एसडीओ पुष्कर कुमार ने बाजार का जायजा लिया. नियमों के उल्लंघन के आरोप में अजय ज्वेलर्स को सील कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
बता दें की ज्वेलर्स की दुकानों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खोलने का दिन निर्धारित किया गया है. वहीं, निरीक्षण के दौरान धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में लोगों के चालान काटे.
एसडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 1000 रुपये का चालान काटा है. साथ ही उन्होंने बताया कि कटिहार-जोगबनी पैसेंजर ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद लोगों की कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की.