बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रानीगंज पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार - आपराधिक इतिहास

अररिया की रानीगंज पुलिस ने लुटेरे गैंग के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किये गए आरोपी अलग-अलग गैंग से है. जिनकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी.

गिरफ्तार किये गए आरोपी
गिरफ्तार किये गए आरोपी

By

Published : Dec 28, 2020, 10:48 AM IST

अररियाः जिले की रानीगंज पुलिस ने लूट की घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से लूट की बाइक भी बरामद हुई है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विषय में सदर एसडीओपी ने बताया कि दोनों अलग-अलग गैंग से हैं. जिनकी लगातार पुलिस तलाश कर रही थी.

जून माह में लूट की घटना को दिया था अंजाम

दरअसल रानीगंज थाना क्षेत्र में 12 जून को भारत फाइनेंस इनक्लूजन कंपनी के कर्मी सतीश मंडल से लूट हुई थी. उस घटना में तीन अपराधियों ने सतीश मंडल की आंख में मिर्ची पॉउडर डाल कर एक लाख तीस रुपये और एचएफ बाइक लूट लिया था. तभी से पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी कर रही थी. पुलिस ने पूर्व में ही घटना में संलिप्त गमगम झा और राजू उर्फ नितेश झा को चोरी की बाइक व कागज़ात के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तभी से लूट के तीसरे अभियुक्त की तलाश जारी थी. जिसमें नीरज बहरदार को उसके घर बहरदार टोला, पूर्णियां से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नवंबर में हुई थी लूट

वहीं 20 नवंबर को चार अपराधियों ने यामहा बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. उस घटना के मुख्य आरोपी ईश्वरचंद यादव को खैरखां थाना रानीगंज से गिरफ्तार किया है. इसी माह पुलिस ने उसके आवास से चोरी की दो बाइक को भी बरामद किया था. उस में एक बाइक की चोरी का मामला रानीगंज थाना में दर्ज है.

आरोपियों का है आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों कांड में शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. नीरज बहरदार का आपराधिक इतिहास रहा है. बनमनखी थाना में उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. दूसरे मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ईश्वरचंद यादव भी आपराधिक छवि का है. उसका भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. ईश्वरचंद को रानीगंज पुलिस ने आर्म एक्ट में पहले भी जेल भेजा था. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने घटना में संलिप्तता की बात कबूल की ही. यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष श्याम नंदन कुमार के नेतृत्व में हुई है. इस घटना के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details