अररिया: असम के कामरूप से अररिया के जौकिहत जा रही श्रमिकों से भरी दो वाहनों को पुलिस ने रोका दिया. पुलिस ने दो वाहनों को स्थानीय बस स्टैंड के पास रोका. एक वाहन में 13 श्रमिक सवार थे, तो वहीं दूसरे में 8 श्रमिक बैठे थे. इसमें दो श्रमिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले भी थे.
असम से अररिया आ रहे दो वाहनों को पुलिस ने रोका, 21 लोग क्वॉरेंटीन - Laborers coming from Assam
श्रमिकों ने बताया कि वे असम में टाइल्स व मार्बल का काम करते थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गये थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर असम में स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्या बताई.
वाहन चालकों ने पुलिस को पास भी दिखाया. हालांकि इसमें असम सरकार की तरफ से निर्गत पास में किशनगंज का उल्लेख नहीं था. फिलहाल पुलिस ने सभी श्रमिकों को मोतिहारी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है.
असम में स्थानीय प्रशासन ने जारी किया पास
श्रमिकों ने बताया कि वे असम में टाइल्स व मार्बल का काम करते थे और लॉकडाउन में वहीं फंस गये थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर असम में स्थानीय प्रशासन को अपनी समस्या बताई. प्रशासन ने उन्हें जाने के लिये पास निर्गत कर दिया और वे इन दो वाहनों से अपने घर जा रहे थे.