अररिया: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बताया गया है कि पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही एक मामले में संलिप्त हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि हत्यारे के खिलाफ सारे सबूत मिल गए हैं. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
अररिया: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में हत्यारा गिरफ्तार - अररिया की खबर
सोमवार की सुबह सदर अस्पताल के गेट पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने काफी हंगामा भी किया था. इसके बाद पुलिस विभाग के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने एक टीम गठित की, जिसके बाद कई जगह छापेमारी की गई थी.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दरअसल, जिले में सोमवार की सुबह सदर अस्पताल के गेट पर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने काफी हंगामा भी किया था. पुलिस के लिए हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करना जरुरी हो गया था. इसके बाद पुलिस विभाग के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने एक टीम गठित की. इस टीम ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने हत्यारे मुमताज को गिरफ्तार कर लिया.
24 घंटे में हत्यारे को किया गिरफ्तार
इस कामयाब कार्रवाई के बारे में सदर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि वसीम नाम के युवक और मुमताज में जुए खेलने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि मुमताज ने वसीम की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल गेट पर टायर जलाकर हंगामा भी किया था. पुलिस ने बताया कि उनपर भी केस दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. वहीं आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा चुकी है.