बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को बांधकर बनाया था वीडियो, 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Villagers hostage young man and woman in Araria

अररिया जिले के परवाहा में गांव के लोगों ने युवक और युवती को बांधा था और उनका वीडियो बनाया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Araria police
अररिया पुलिस

By

Published : Sep 15, 2021, 11:40 AM IST

अररिया:बिहार के अररिया (Araria) जिले के फारबिसगंज (Forbesganj) प्रखंड के परवाहा पंचायत में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने और इसके बाद बांधकर वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है. फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में फारबिसगंज, नरपतगंज, जोगबनी, सिमराहा और रानीगंज पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया.

यह भी पढ़ें-VIDEO : ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को नंगा कर बनाया वीडियो, पुलिस के सामने जंजीरों से बांधे रखा

गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान श्याम लाल बेसरा, कारी मुर्मू, प्रधान मरांडी, राजू मरांडी, श्याम लाल और रविन्द्र हेंब्रम के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि परवाहा में युवक और युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ने के बाद कुछ लोगों ने बांधकर उनका वीडियो और फोटो बनाया है. इसके बाद पंचायत कर फरमान जारी करते हुए जुर्माना भी लिया गया. इस मामले की जानकारी के बाद परवाहा पुलिस पहुंची और युवक-युवती को आजाद कराया. आसपास के कई थानों के जवानों को साथ लेकर छापेमारी की गई और आठ लोगों को पकड़ा गया.

बता दें कि रविवार रात एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक हालत में देख कुछ युवकों ने दोनों को बांध दिया था. इसके बाद दोनों के कपड़े खोल दिए गए थे और उनका वीडियो बनाया गया था. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की पहल पर दोनों को जंजीर से खोला गया था. बताया जाता है कि युवक और युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक का युवती के घर आना जाना था. रविवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जहां ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया.

"युवक और युवती को लोगों ने बंधक बनाया था. पंचायत कर मामले को निपटाने की बात चल रही थी. दोनों पक्षों के पंचों ने 21-21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. मामले की जांच की जा रह है."- विश्वमोहन पासवान, पुलिस कैम्प प्रभारी, परवाहा

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: गैस चूल्हा ठीक करने आये मिस्त्री ने सदर सीओ का पिस्टल चुराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details