अररिया: जिले के फारबिसगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विभिन्न लूट कांड मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है.
कई शातिरों को पुलिस ने पकड़ा
डीएसपी गौतम कुमार ने बाताय कि कई घटनाओं में शामिल कई शातिरों को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में पिछले कुछ माह में हुए लूट व छिनतई आदि की घटना को लेकर फारबिसगंज एवं सिमराहा थाने में मामला दर्ज किया गया था. जिसको लेकर अररिया एसपी हृदय कांत के निर्देश पर फारबिसगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था.
पुलिस ने लूटकांड के आरोपियों को किया गिरफ्तार गौतम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के चार मोबाईल, 19 हजार नकदी लूटी गई राशि एवं घटना में शामिल की गई दो बाइक की बरामदगी भी हुई है.
अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोली
वहीं, देर रात नरपतगंज थाना क्षेत्र में भी डीएसडी गौतम कुमार और नरपतगंज पुलिस ने कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया. पुलिस की दबिश को देखकर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस पर दो राउंड गोलियों चलायी. लेकिन इस गोलीबारी की घटना में किसी भी पुलिस कर्मी को चोट नहीं लगी है. वहीं, इस मामले में करीब आधे दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों के पास से कारतूस व अन्य सामान की बरामदगी भी की गई है.