बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार चल रही महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार - अररिया खबर

रानीगंज पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रही चांदमनी टुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोपालपुर के रहने वाले रोहित टुड्डू की हत्या की नामजद अभियुक्त चांदमनी टुड्डू को गुप्त सूचना पर महिला पुलिसकर्मी के साथ छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार किया गया.

araria police arrested a woman
महिला गिरफ्तार

By

Published : Apr 7, 2021, 11:00 PM IST

अररिया:रानीगंज पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रही चांदमनी टुड्डू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मझुवा पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या आठ गोपालपुर गांव से पुलिस ने चांदमनी को गिरफ्तार किया.

जमीन विवाद में हुई थी हत्या
रानीगंज थाना के एसआई संजीत कुमार ने कहा, "गोपालपुर के रहने वाले रोहित टुड्डू की हत्या की नामजद अभियुक्त चांदमनी टुड्डू को गुप्त सूचना पर महिला पुलिसकर्मी के साथ छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार किया गया. 23 दिसंबर 2019 की शाम को मझुवा पश्चिम पंचायत के रोहित टुड्डू की पड़ोस के लोगों ने जमीनी विवाद में पीटा था. पूर्णिया में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई थी."

एसआई ने कहा "घटना के बाद मृतक के भाई राजा टुड्डू के फर्द बयान पर पड़ोस के मंगल टुड्डू, तल्लु टुड्डू, शिवलाल टुडु, हपन्ना बास्की, हेलेना टुड्डू, चांदमनी टुड्डू और लक्ष्मण टुड्डू पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. घटना के समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवलाल टुड्डू और हपन्ना बास्की को गिरफ्तार कर लिया था."

"घटना के समय से ही चांदमनी फरार चल रही थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्याकांड के लगभग सभी नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- प्रकाश कुमार, डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details