कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिला का जलवा, खिलाड़ियों ने अपने नाम किए 56 पदक
कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों का ध्यान जाएगा और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे.
कराटे प्रतियोगिता की खिलाड़ियां
अररिया: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने अररिया का नाम रौशन किया है. जिले के प्रतिभागियों ने 10 स्वर्ण, 11 रजत और 35 कांस्य के साथ कुल 56 पदक जीता है.
कोच शमसाद अंसारी ने बताया
कराटे कोच शमसाद अंसारी ने बताया कि अररिया के लिए बहुत खुशी की बात है. एक पिछड़ा जिला होने के बाद भी प्रतिभागियों ने 56 पदक जीता है. उन्होंने कहा कि बिना किसी सुविधा के बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता पिता और कोच का नाम रौशन किया है. आगे भी खिलाड़ियों का प्रर्दशन बेहतर हो इसकी कोशिश रहेगी.
राज्य सरकार से की अपील
कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ेगी और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वालें बच्चों ने बताया कि शुरू में नर्वस थे. लेकिन अपने गुरु और दोस्तों के सहयोग से अपने आप को संभाला. उन्होंने कहा कि हमने मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. सभी खिलाड़ियों ने कहा कि आगे इसी खेल में देश का नाम रौशन करना चाहते है.