बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिला का जलवा, खिलाड़ियों ने अपने नाम किए 56 पदक

कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों का ध्यान जाएगा और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे.

कराटे प्रतियोगिता की खिलाड़ियां

By

Published : Aug 23, 2019, 3:26 PM IST

अररिया: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने अररिया का नाम रौशन किया है. जिले के प्रतिभागियों ने 10 स्वर्ण, 11 रजत और 35 कांस्य के साथ कुल 56 पदक जीता है.

नेताजी सुभाष स्टेडियम
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में दो दिवसीय बिहार राज्य सैको काई कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. जहां बिहार से कुल दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में अररिया से कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें से जिले के प्रतिभागियों ने 56 पदक जीता.
कोच शमसाद अंसारी ने बताया
कराटे कोच शमसाद अंसारी ने बताया कि अररिया के लिए बहुत खुशी की बात है. एक पिछड़ा जिला होने के बाद भी प्रतिभागियों ने 56 पदक जीता है. उन्होंने कहा कि बिना किसी सुविधा के बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता पिता और कोच का नाम रौशन किया है. आगे भी खिलाड़ियों का प्रर्दशन बेहतर हो इसकी कोशिश रहेगी.
प्रैक्टिस करते बच्चें
राज्य सरकार से की अपील
कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ेगी और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वालें बच्चों ने बताया कि शुरू में नर्वस थे. लेकिन अपने गुरु और दोस्तों के सहयोग से अपने आप को संभाला. उन्होंने कहा कि हमने मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. सभी खिलाड़ियों ने कहा कि आगे इसी खेल में देश का नाम रौशन करना चाहते है.
खलाड़ियों ने कुल 56 पदक जीते

ABOUT THE AUTHOR

...view details