अररियाः जिले के फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद के सामने अपनी मांगें रखी. वहीं नगर परिषद कर्मचारी संघ ने मांगों की प्रतिलिपि प्रधान सचिव नगर विकास, आवास विभाग पटना, प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया को भी भेजा. इस दौरान चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.
अररियाः नगर परिषद कर्मचारी संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - divisional commissioner
अररिया के फारबिसगंज नगर परिषद कर्मचारी संघ ने 9 सूत्री माँगों को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. वहीं मांग न पूरी होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.
नगर परिषद कर्मचारी
9 सूत्री मांगें:
- वर्ष 2016 में स्थाई समिति/ बोर्ड की बैठक 31 मई से नियमित किये गये कर्मचारियों 1 जून 2016 से अस्थाई कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते का भुगतान किया जाए
- मानदेय 18 हजार से 16 हजार प्रति माह 1 जून 2019 से लागू किया जाए.
- अप्रैल 2007 से सष्टम वेतन लागू किया जाए.
- चंपा बालेश्वर, कमला देवी, पुष्पा निरंजन एवं स्व. किरण चंद दास के आश्रितों को प्रथम पारिवारिक पेंशन का भुगतान किया जाए.
- बकाया पोशाक भत्ता का भुगतान एवं कार्यरत कर्मियों को पोषक आपूर्ति किया जाए.
- ईपीएफ लाभ से वंचित कर्मचारियों को ईपीएफ लाभ दिया जाय.
- विगत हड़ताल अवधि का वेतन अर्जित कर अवकाश में समायोजन का भुगतान किया जाए.
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवान्त लाभ की सुविधा प्रदान किया जाए.
- नगर परिषद के कर्मचारियों को पदोन्नति एवं मानदेय भुगतान में समानता लाया जाए.
बता दें कि नगर परिषद कर्मचारी संघ की लगातार तीन बैठक 7, 12 एवं 15 दिसंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें संघ के द्वारा अपनी 9 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. यदि नगर परिषद प्रशासन द्वारा 9 सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है संघ को बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा.