अररिया: रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) आरंभ हो चुका है. उच्च शिक्षा के लिए यूक्रेन गये बिहार के सैकड़ों छात्र वहां अटके (Bihar students stuck in Ukraine) हुए हैं. रूसी हमले के बीच अररिया के तसव्वुर आलम यूक्रेन में फंसे हैं. वे एमबीबीएस के पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. उन्होंने वीडियो मैसेज भेजकर सरकार से देश वापस लौटाने की गुहार लगाई है. वे अररिया के पलासी प्रखंड स्थित कुजरी गांव के रहनेवाले हैं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सरकार को है चिंता: जीवेश मिश्रा
तसव्वुर आलम यूक्रेन के लुगान्स स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पांचवीं वर्ष के छात्र हैं. रूस की ओर से हो रहे हमले से वे भयभीत हैं. वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा है कि यूक्रेन में हो रही बमबारी की आवाज से रात गुजारना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे भी कम हैं, खाने की दिक्कत भी हो रही है.