बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria News: बाढ़ के पानी में डूबा अररिया का ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम शिव मंदिर, गांव के रास्ते भी कटे - मदनपुर जाने के रास्ते बंद

अररिया का ऐतिहासिक मद्मेश्वर धाम शिव मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गया है. बैरगाछी से मदनपुर जाने वाली एबीएम सड़क पर भी पानी चल रहा है. इसके साथ जो ग्रामीण सड़कें हैं वहां पर भी बाढ़ के पानी के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. मदनपुर के पास ढोकरिया, कसैला, खरहर, मदनपुर पूर्वी, मदनपुर पश्चिमी जैसे गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने से ग्रामीणों का भारी परेशानी हो रही है

अररिया में बाढ़
अररिया में बाढ़.

By

Published : Jul 16, 2023, 4:40 PM IST

अररिया में बाढ़.

अररिया:बिहार के अररिया में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. कई इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले का ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम मंदिर बाढ़ के पानी में पूरी तरह से डूब गया है. शिव मंदिर परिसर में 2 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है. सावन के महीने में श्रद्धालुओं को पूजा करने में काफी परेशानी हो रही है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण जिले से बहने वाली बकरा, नुना, कनकई, परमान आदि नदियां उफान पर है. इन नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. सारी नदियां मिलकर बाढ़ का रूप ले ली है.

इसे भी पढ़ेंः Flood In Bihar: अररिया में बाढ़ का कहर, ग्रामीण और शहरी इलाकों में घुसा पानी

मदनपुर बाजार जलमग्नः अररिया प्रखंड के ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम शिव मंदिर में पानी घुस जाने से मंदिर में पूजा-पाठ आदि बंद हो गया है. मदनपुर बाजार पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. सावन का महीना होने के कारण मदनेश्वर धाम मंदिर में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. लेकिन जलजमाव के कारण लोगों का पहुंचना लगभग बंद हो गया है. मदनपुर पहुंचने के लिए लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह है कि सड़क पर 2 से 3 फीट पानी बह रहा है.

मदनपुर ऐतिहासिक मंदिर के कारण ही मदनपुर बाजार काफी विख्यात है. यहां आसपास के जिलों से ही नहीं नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. आज स्थिति इतनी बदतर है कि मदनपुर जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक प्रशासन की ओर से आवागमन की व्यवस्था नहीं की गई है.- विजय आनंद, स्थानीय युवक

हर वर्ष बाढ़ आतीः बता दें कि मदनपुर में हर वर्ष बाढ़ आती है. ग्रामीण इस बात से चिंतित हैं कि अगर यह पानी ज्यादा दिन तक रुक गया तो लोगों के सामने खाने पीने की परेशानी भी शुरू हो जाएगी. क्योंकि बैरगाछी से मदनपुर जाने वाली एबीएम सड़क पर भी पानी चल रहा है. इसके साथ जो ग्रामीण सड़कें हैं वहां पर भी बाढ़ के पानी के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. मदनपुर के पास ढोकरिया, कसैला, खरहर, मदनपुर पूर्वी, मदनपुर पश्चिमी जैसे गांवों में बाढ़ का पानी आ जाने से ग्रामीणों का भारी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details