बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: PHC में नहीं है एंटी वेनम वैक्सीन, सर्पदंश के मरीजों को हो रही परेशानी - Bihar Health Minister

बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्पदंश बड़ी समस्या बन गया है. बिहार के कई बाढ़ ग्रस्त जिलों में सर्पदंश कि घटनाएं सामने आ रही है. अररिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग भी सर्पदंश की समस्या को झेल रहे हैं. लेकिन यहां स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है.

अररिया सदर अस्पताल

By

Published : Aug 2, 2019, 12:38 PM IST

अररिया: बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश झेल रहे है. बाढ़ वाले इलाकों में लोग सर्पदंश की समस्या से भी काफी परेशान हैं. अररिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग भी सर्पदंश कि समस्या को झेल रहे हैं. हर रोज दो से तीन लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं. इस घटना में काफी तेजी आई है. सर्पदंश से अबतक तीन लोगों की जान जा चुकी है. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग इलाज करा चुके हैं.

पेश है रिपोर्ट
PHC में एंटी वेनम वैक्सीन उपलब्ध नहींअररिया में बाढ़ के दौरान सर्पदंश की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाढ़ में टूटे रास्ते पर भी जान जोखिम में डालकर लोग सदर अस्पताल में इलाज कराने आते हैं. लेकिन बाढ़ग्रस्त प्रखंड के पीएचसी में एंटी वेनम वैक्सीन नहीं हैं. एंटी वेनम वैक्सीन नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सर्पदंश मरीज के परिजन ने बताया कि मेरा घर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. जब मेरी पत्नी को सांप ने डंस लिया तो उसे लेकर स्थानीय पीएचसी ले गए. लेकिन पीएचसी में दवा नहीं होने के कारण हमें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल आकर पत्नी का इलाज कराना पड़ा.

'अस्पताल में सर्प दंश के लिए अलग वॉर्ड'
अररिया सदर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि बाढ़ के बाद सर्पदंश के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इससे निपटने के लिए सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था है. अभी 99 एंटी वैक्सीन वाइल मौजूद हैं. सर्पदंश के मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अलग से इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था की है. जिसमें दस बेड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details