अररिया: बिहार के कई जिले बाढ़ का दंश झेल रहे है. बाढ़ वाले इलाकों में लोग सर्पदंश की समस्या से भी काफी परेशान हैं. अररिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग भी सर्पदंश कि समस्या को झेल रहे हैं. हर रोज दो से तीन लोग सर्पदंश का शिकार होते हैं. इस घटना में काफी तेजी आई है. सर्पदंश से अबतक तीन लोगों की जान जा चुकी है. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग इलाज करा चुके हैं.
अररिया: PHC में नहीं है एंटी वेनम वैक्सीन, सर्पदंश के मरीजों को हो रही परेशानी - Bihar Health Minister
बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्पदंश बड़ी समस्या बन गया है. बिहार के कई बाढ़ ग्रस्त जिलों में सर्पदंश कि घटनाएं सामने आ रही है. अररिया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग भी सर्पदंश की समस्या को झेल रहे हैं. लेकिन यहां स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है.
अररिया सदर अस्पताल
'अस्पताल में सर्प दंश के लिए अलग वॉर्ड'
अररिया सदर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने कहा कि बाढ़ के बाद सर्पदंश के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इससे निपटने के लिए सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था है. अभी 99 एंटी वैक्सीन वाइल मौजूद हैं. सर्पदंश के मरीजों के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अलग से इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था की है. जिसमें दस बेड हैं.