बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया जिला पदाधिकारी पहुंचे फारबिसगंज, अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया - अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार

अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार और सीएच एवं एसपी ह्रदय कांत सहित ने फारबिसगंज के अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया

Araria
अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार

By

Published : Apr 24, 2021, 2:17 AM IST

अररियाःफारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने सीएच एवं एसपी ह्रदय कांत के संग स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि कंटेंमेंट जोन में कुछ कमियां पाई गई हैं. जिसको लेकर मौके पर मौजूद फारबिसगंजएसडीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला, नप के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद एवं जिले के कुछ पदाधिकारियों को हिदायतें दी गई. एक दो दिनों में सभी शिकायतें दूर कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःअररिया में कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही, जांच के लिए तैयार नहीं हो रहे लोग

डिसीएससी सेंटर में डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल परिसर में स्थित एएनएम कॉलेज में अवस्थित डिसीएससी सेंटर में उनके एवं एसपी के द्वारा निरीक्षण किया गया है. जहां वे कोरोना संक्रमित6 मरीजों से मिले. डीएम ने कहा कि उन्होंने बारी-बारी से सभी भर्ती मरीजों से उनका हालचाल, खाने-पीने, दवाइयों की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों ने व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई है.

अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार

घर पर आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का भी रखा जा रहा है ख्याल
डीएम ने कहा कि अगर जांच के क्रम में कोई व्यक्ति करोना पॉजिटिव निकलता है तो, माइलेड सिस्टम में उन्हें डिसीएससी सेंटर में ही रखा जाता है. वहीं अगर पॉजिटिव होने के बाद भी कोई खास लक्षण नजर नहीं आने पर उन्हें अस्पताल के डिडिकेटेड एंबुलेंस के जरिए उनके घर पहुंचा का आइसोलेट कर दिया जा रहा है. वही उन मरीजों की जानकारी जिले में जितने कंट्रोल रूम बने हैं उनके द्वारा समय-समय पर उनके घर पर फोन कर ली जा रही है. मौके पर जिला पदाधिकारी एवं एसपी के संग एसडीओ, अस्पताल प्रबंधक दानिश, अस्पताल उपाध्यक्ष रेशमा अली, डॉ अजय कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details