बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023 : अररिया डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

Chhath Puja In Araria: अररिया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच अररिया डीएम ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्दश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 3:10 PM IST

अररिया: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को अररिया डीएम इनायत खान ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद दिखें. जहां अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

छठ घाटों का निरीक्षण किया: दरअसल, जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर घाटों का जायजा लिया जा रहा है. बुधवार को डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ निरीक्षण करने निकले. जहां उनके द्वारा अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी उनके साथ मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले डीएम व एसपी ने अररिया नगर परिषद क्षेत्र के परमान नदी के त्रिसुलिया घाट, हरियाली घाट, बस स्टैंड स्थित नहर घाट आदि जगहों का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों का काफिला फारबिसगंज के सुल्तान पोखर, कोठीहाट, नहर छठ घाट तथा नरपतगंज के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया.

अररिया डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

रास्ते को दुरुस्त करने का आदेश: जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित गहरे घाट को बांस से बैरिकेटिंग कराने, छठव्रतियों के आने जाने के लिए रास्ते को दुरुस्त करने और घाट पर व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही घाटों की साफ सफाई, चुना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ समुचित रोशनी का भी प्रबंध करने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने दिए ये निर्देश: निर्देश में छठ घाटों में बैरिकेडिंग, साफ- सफाई, चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, वाच टॉवर का निर्माण, लघु नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था, माइकिंग की व्यवस्था, विडियोग्राफर की व्यवस्था, छठ घाटों तक पहुंचने का पथ, प्रवेश एवं निकास का मार्ग, छठ घाटों के किनारे एवं रास्ते पर पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाटों पर पार्किंग व्यवस्था की बात कही गई है. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाले घाटों पर गोताखोर, मोटर बोट, नाव, लाईफ जैकेट आदि की व्यवस्था, छठ घाटों पर चिकित्सकों पारामेडिकल टीम की व्यवस्था करने को कहा गया है. डीएम इनायत खान ने तकनीकी पदाधिकारीयों को सभी घाटों पर 17 नवंबर तक सारी तैयारियाँ पूरी करने का निर्देश दिया है.

"जिला प्रशासन ने आज छठ पूजा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया है. जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की. इसमें घाटों की साफ सफाई, बांस बल्ले की व्यवस्था, चेंजिग रूम, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, पानी की सही व्यवस्था जैसी चिजों का जायजा लिया गया है." - इनायत खान, डीएम, अररिया

ये अधिकारी रहे मौजूद:मौके पर अररिया अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी, संबंधित सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं छठ घाटों के के लिए नोडल पदाधिकारी भी नियुक्त किया गया, जिनमें अररिया अनुमंडल के लिए अपर समाहर्ता राज मोहन झा, और फारबिसगंज के लिए अपर समाहर्ता जनमेजय शुक्ला शामिल हैं. नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र में कैम्प कर छठ घाटों पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की समुचित व्यवस्था करेंगे.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: जहानाबाद डीएम ने छठ घाट का किया निरीक्षण, पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details