अररिया: पूरा देश फिलहाल कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया है. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से मिली छूट के बाद राज्य में जरूरी विकास कार्य फिर से शुरू किए गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर अभी से ही निपटने के लिए काम शुरू कर चुका है. जिलाधिकारी प्रशांत कुमार निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.
बरसात को देखते हुए अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन, DM ने पुल निर्माण का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन बरसात से पहले सभी निर्माणाधीन पुल को चालू करने के मूड में है. इसके लिए लॉकडाउन में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दे रहे हैं.
बरसात में संभावित बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिलाधिकारी ने जिले के सभी तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ अलग-अलग बैठक की है. बैठक के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ अररिया, रामपुर और कोसकीपुर के निकट निर्माणाधीन पुल-पुलिया और कलभट्ट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वहीं, डीएम ने संवेदक और अधिकारियों से निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. ताकि बरसात से पहले पुल-पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो जाए.
लॉक डाउन में जारी रहेगा निर्माण कार्य
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण अगर निर्माण सामग्री या फिर मजदूर लाने में परेशानी हो तो वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दें. अधिकारी इन समस्याओं का समाधान करेंगे. डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि पुल निर्माण कार्य किसी भी कीमत पर रुकना नहीं चाहिए. बरसात से पहले सभी पुल-पुलिया चालू हो जाना चाहिए.