अररिया:अररिया डीएम इनायत खान (Araria DM Inayat Khan) ने सिकटी प्रखंड स्थित नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा (under construction embankment of Nuna river) लिया. दरअसल. नदी में अचानक हुई जल वृद्धि से निर्माणाधीन तटबंध में कटाव शुरू होने लगा था. जिस वजह से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. उसी कटाव स्थल का जिलाधिकारी ने शनिवार को जायजा लिया. उन्होंने कटे तटबंध का जायजा दहगामा ईद गाह टोला के पास लिया.
ये भी पढ़ें:अररिया में तेज आंधी और बारिश से मक्के की फसल को नुकसान, किसानों की बढ़ी परेशानी
नूना नदी के निर्माणाधीन तटबंध का जायजा: वहीं, तटबंध का का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि योगदान लेने के बाद क्षेत्र का मुआयना करने आयी हूं. पता चला है कि पिछली बार नूना नदी में 16 बार बाढ़ आयी थी, जिससे लगभग आधा दर्जन गांव का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था. उन्होंने कहा कि नूना नदी के धारा परिवर्तन स्थल पर तटबंध निर्माण कार्य चल रहा है. तटबंध का निर्माण कार्य सही ढंग से हो, इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.