बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया DM ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोताही बरतने पर नपेंगे अधिकारी - जन वितरण प्रणाली

डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर में नियमीत जांच करें. जिले में कोरोना मास्क, साबुन और सेनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. इसमें किसी प्रकार की कोताही होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेवार होंगे.

अररिया DM
अररिया DM

By

Published : Apr 13, 2020, 10:52 AM IST

अररिया:कोरोना को लेकर जिले के डीएम प्रशांत कुमार और एसपी धूरत सायली सावला राम ने शनिवार को संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में संबंधित प्रखंड के वरीय अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर विभिन्न प्रखंड के अधिकारियो ने अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर तथा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों के संबंधित जानकारी दी.

'क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं'
बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर तथा विदेशों से आने वाले व्यक्तियों को प्रखंड अन्तर्गत संचालित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इन केंद्रों पर रहने वाले लोगों की लगातार मेडिकल जांच की जा रही है. सेंटर में मुफ्त में मेडिकल, भोजन और आवास की सुविधाएं दी गई है. इसके साथी ही केंद्र पर आवश्यक सामग्री जैसे मास्क, सेनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराई गई है. क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त रौशनी और साफ-सफाई नियमित रूप से उपलब्ध है.

क्वारंटाइन सेंटर में कोताही पर होगी कार्रवाई
वहीं, डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर में नियमीत जांच करें. जिले में कोरोना से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक मास्क,साबुन, सेनिटाईजर उपलब्धता सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा की जिले में कोरोना मास्क, साबुन और सेनिटाइजर की कोई कमी नहीं है. इसमें किसी प्रकार की कोताही होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी जिम्मेवार होंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'वार्डवार लाभुकों को मिले राशि'
बैंक और सीएसपी में राशि की निकासी को लेकर लगने वाले भीड़ को लेकर डीएम ने सोशल डिस्टेंसिग के अनुपालन कराने को लेकर कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित क्षेत्र के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ,वार्ड सदस्य और सीएसपी के साथ मिलकर बैठक कर वार्डवार लाभुकों को राशि भुगतान कराने का निर्देश दिया. वहीं, राशन कार्डधारियों को ससमय राशन उपलब्ध कराने को लेकर भी कई निर्देश दिए. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं पर कड़ी नजर बनाए रखें और निर्धारित दर और मात्रा अनुसार अनाज मुहैया कराया जाए.

लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराए पुलिस
डीएम प्रशांत कुमार ने गैस एजेंसी और सीएसपी, बैंक में लगने वाले भीड़ पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इसके लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारी सीएसपी प्रबंधक औैर गैस एजेंसी प्रबंधक के साथ बैठक करे. वार्ड सदस्य की सहायता से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए राशि की भुगतान और स सिलेंडर का वितरण लाभुकों को हर हालत में सुनिश्चित कराई जाए. वहीं, लॉक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन के लिए उन्होंने पुलिस को नियमित रूप से वाहन चेकिंग और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. कालाबाजारी पर नजर रखने के साथ दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, गोपनीय प्रभारी, सिविल सर्जन,पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details