बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया DM की अपील- फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामनाएं देकर मनाएं होली - होली पर अररिया डीएम की अपील

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें. एक-दूसरे को रंग लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ेंगा. इस लिए घरों पर रह कर ही होली मनाएं.

अररिया
अररिया

By

Published : Mar 27, 2021, 9:15 PM IST

अररिया: होली और सब-ए-बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता डीएम प्रशांत कुमार ने की. शांति समिति की बैठक में वार्ड प्रतिनिधियों के साथ शहर के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ेंः होलिका दहन को लेकर DM ने जारी किया गाइडलाइन, दिए कई आवश्यक निर्देश

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा 'कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक भीड़ लगाने से बचें. एक-दूसरे को रंग लगाने से संक्रमण का खतरा बढ़ेंगा. इसलिए अच्छा होगा कि फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामना संदेश देकर होली मनाएं.'

शांति समिति की बैठक के दौरान की तस्वीर

उन्होंने कहा कि सरकार ने होली मिलन समारोह पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसलिए किसी भी समारोह का आयोजन नहीं करना है. बैठक में मुख्य रूप से होली में युवाओं के बाइक से हुड़दंग मचाने का मामला जनप्रतिनिधि अविनाश आनंद की ओर से उठाया गया. बताया गया कि होली के दिन रानीगंज रोड से लेकर शहर के चांदनी चौक तक युवा बाइकर बेढंग तरीके से बाइक चलाकर आम लोगों को दहशत में डालते हैं. इसपर पुलिस विशेष रूप से नजर रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details