अररियाःकोरोना तंक्रमणको लेकर जिला प्रशासन का ओर से लागू किए नियमों के पालन को लेकर आज जिले के जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं एसपी हृदयकान्त ने फारबिसगंज शहर के विभिन्न सड़क मार्गों पर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान दोनों अधिकािरयों के सोग फारबिसगंजएसडीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, नप कार्य पालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद, थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु सहित आदि मोजूद रहे.
फारबिसगंज में डीएम और एसपी ने फ्लेग मार्च कर लोगों से की अपील - फाॅलों करें कोरोना गाइडलाइन - कोरोना गाइडलाइन फाॅलों करने की अपील
अररिया के फारबिसगंज शहर में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं एसपी हृदयकान्त ने विभिन्न सड़क मार्गों पर फ्लैग मार्च किया.
इसे भी पढ़ेंःअररिया जिला पदाधिकारी पहुंचे फारबिसगंज, अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया
सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील
इस दौरान उन्होंने आम लोगों से एवं दुकानदारों से सरकारी गाइडलाइन के अनुसार दुकान खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठानों एवं होटल, रेस्टोरेंट, मोबाइल दुकान, कपड़े दुकान, दवाई दुकान सहित अन्य दुकानों के लिए जो सरकारी गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुसार ही दुकानें खोलीं जाएं. साथ ही उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि रात्रि 9 से 6 सुबह तक जारी कर्फ्यूका भी लोग ख्याल रहे. डीएम ने दुकानदारों द्वारा ऊंचे मूल्यों समान बेचने की शिकायतों का जिक्र करते हुए कहै कि इस तरह की शिकायतों की जांच के लिए दो आपूर्ति पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है, वे दोनों इसकी जांच करेंगें.