अररिया:अररिया के लाल ने कमाल कर दिया है. अररिया के आर्दश सिन्हा को बिहार क्रिकेट एसोसिएशनने अंडर 16 टीम का कप्तान बनया गया है. जिसके बाद यह युवा खिलाड़ी अब 1 नवंबर से शुरू हो रहे विजय मर्चेंट टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. फिलहाल आदर्श सिन्हा बिहार टीम के साथ 28 नवंबर को पुणे के लिए रवाना हो गए. जहां एक दिसंबर को वह अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में उनके चयन के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है.
कल से होगा पुणे में विजय मर्चेंट टूर्नामेंट: इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो वह कुछ भी कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है अररिया के आश्रम मुहल्ला के रहने वाले विवेक सिन्हा के पुत्र आदर्श सिन्हा ने. आदर्श सिन्हो को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर 16 का कप्तान बनाया गया है. बताया जा रहा है कि आदर्श करीब 6 साल से अपने दादा गोपेश सिन्हा के नेतृत्व में क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रहा था. क्रिकेट का कप्तान बनने पर परिवार सहित जिले के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.
जिला किक्रेट संघ में हर्ष:आदर्श सिन्हा के दादा गोपेश सिन्हा ने बताया कि अगर इसी जज्बे से खेलता रहा तो निश्चित रूप से आगे चलकर इंडिया के लिए भी खेलेगा. उन्होंने बताया कि इतने कम उम्र में आदर्श कई शील्ड जीते हैं. इनके कप्तान बनाए जाने पर जिला किक्रेट संघ एवं खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. आर्दश की मां, दादा, दादी बुआ व भाई एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. आदर्श की मां ने बताया की इस उपलब्धि का श्रेय आदर्श के दादा गोपेश सिन्हा को जाता है. जिन्होंने कोच होने के नाते अपने नेतृत्व में क्रिकेट के एक एक बारिकियों को सिखाया है.
"एक से 23 दिसंबर तक चलने वाले विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार की अंडर 16 टीम ने भाग लिया है. टीम का कमान अररिया के आदर्श सिन्हा को सौंपा गया है. आर्दश ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में उभरा है. आदर्श की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग इतनी अच्छी है कि उसने जिला से लेकर राज्य स्तर तक बेहतर प्रदर्शन किया है. उसे जिला स्तरीय खेल में बेस्ट खिलाड़ी का खिताब मिल चुका है. राज्य स्तरीय खेल में श्रेष्ठ ऑल राउंडर का खिताब मिला है."-ओम प्रकाश जायसवाल, बिहार क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि