बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर, कई मामले में थी तलाश - बिहार ताजा समाचार

अररिया जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किये गये सामान भी बरामद किये हैं.

पुलिस के हत्थे चढे दो शातीर चोर, चोरी के समान बरामद

By

Published : Aug 19, 2019, 7:42 PM IST

Updated : Aug 19, 2019, 10:50 PM IST

अररिया: 16 जुलाई को अररिया कोर्ट स्टेशन परिसर में बजरंगबली के मूर्ति खंडित के मामले में अररिया पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना का मुख्य आरोपी विकास यादव अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने कहा कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर चोर
चोरों के पास से साइकल के नए रिंग, हैंडपम्प, डिस्कवर मोटरसाइकल सहित और भी कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों चोर मंदिर में जेवरात चोरी करने के मकसद से गए थे और नशे की हालत में मूर्ति को तोड़ दिया था.

धार्मिक उन्माद न फैलाने की नसीहत
अररिया एसपी धूरत सायली ने कहा कि 16 जुलाई को मूर्ति खंडित मामले में कुछ लोग घटना को धार्मिक रंग देकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरुरत नहीं है और हर घटना को धार्मिक भावना से जोड़ना भी सही नहीं है. उन्होंने बताया कि ये चोर नशे की हालत में मंदिर में चोरी करने के मकसद से गए थे और नशे की हालत में मूर्ति को तोड़ दिया था.

मीडिया से बात करती एसपी
चोरी की कई वारदातों को दिया है अंजाम
एसपी ने बताया कि चोरी की कई घटनाओं में इन लोगों का हाथ पाया गया है. उन्होंने बताया कि कुल सात चोरी की घटनाओं को इन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने कहा कि इन लोगों से पूछताछ कर और भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को और भी कई मामले सुलझने की उम्मीद है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Last Updated : Aug 19, 2019, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details