बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बाढ़ का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, सांसद बोले- जल्द मिलेंगे पैसे - जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया

बिहार में आई बाढ़ ने अररिया में भी भयानक तबाही मचाई थी. गांव के लोगों ने बताया कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. जिसे लेकर गांव के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है.

लोगों में आक्रोश

By

Published : Sep 2, 2019, 12:34 PM IST

अररिया:मुआवजे की राशि नहीं मिलने के कारण जिले के बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश है. अररिया प्रखंड के सहासमल पंचायत में बाढ़ पीड़ितों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया. इनका आरोप है कि अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है.

दो महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा
बीते दिनों बिहार में आई बाढ़ ने अररिया में भी भयानक तबाही मचाई थी. गांव के लोगों ने बताया कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. जिसे लेकर गांव के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है. लोगों ने बताया कि 2 महीने से पैसे की आस में रोजाना अपने खाते की जांच करवाने जाते हैं. जहां हर बार 10 रूपये देकर जांच करानी पड़ती है. लोगों ने बताया कि बाढ़ का मुआवजा नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बाढ़ का मुआवजा नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश

जल्द मिलेगा पैसा
बता दें कि सहासमल पंचायत में कुल 18 वार्ड हैं. अधिकतर वार्डों में दलित और महादलित लोगों की आबादी है. गरीबी की मार झेल रहे इन लोगों को मुआवजे की ज्यादा जरूरत है. वहीं, अररिया के एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी से बात हुई है. उन्होंने बताया है कि पैसे पटना से भेजे जाएंगे. इसलिए लोगों के डॉक्यूमेंट पटना भेज दिए गए हैं.

समस्या बताती बुजुर्ग महिला

सांसद ने क्या कहा
सांसद ने कहा कि मुआवजे का पैसे जल्द ही उनके खाते में पहुंच जाएंगे. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के पैसे 2017 की लिस्ट के अनुसार भेजे जा रहे हैं. कुछ जगहों पर इसका सत्यापन कराने में थोड़ा विलंब हो रहा है. सहासमल पंचायत में अब तक 2,515 लोगों के खाते में राशि पहुंच चुकी है. बाकी के लोगों को मुआवजे की राशि जल्द ही भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details