अररिया:बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Matric Examination) का रिजल्ट प्रकाशित हो चुका है. मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में इस बार अररिया जिला के छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसमें फारबिसगंज स्थित कोठीहाट निवासी अखिलेश शर्मा की पुत्री आराधना कुमारी शर्मा 450 अंक लाकर टॉपर (Aradhana Kumari became district topper) रही. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.
यह भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में मसौढ़ी अनुमंडल टॉपर बनी नीशु, UPSC के जरिए करना चाहती हैं देश की सेवा
इन छात्रों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में जिले के शहरी और ग्रामीण छात्रों का लगभग एक जैसा प्रदर्शन रहा. छुआपट्टी निवासी राशिद अख्तर की पुत्री मरियम इना को 424 अंक प्राप्त हुए. इसके अलावा अम्हारा बलुहा निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन के पुत्र मोहम्मद करीमुल्ला को 414 अंक, रामपुर निवासी मोहम्मद अजीमुद्दीन के पुत्र आसिफ अजीम को 402 प्राप्त हुए.