अररियाः 5 महीने पहले दोहरे हत्याकांड में भाई और पिता के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार अररिया एसपी कार्यालय पहुंचा. लेकिन, कार्यालय के सामने ही अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
भूमि विवाद को लेकर हुई थी घटना
दरअसल, घटना की शुरुआत कई साल पहले भूमि विवाद को लेकर हुई थी. इस मामले में एक पक्ष के धमकी दिए जाने के बाद दूसरे पक्ष के अधनचंद्र दास और उनके बेटे पवन दास अपनी सुरक्षा की गुहार लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे थे. लेकिन, इस दौरान पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था. बाद में 8 मई 2019 को उन दोनों की हत्या उनके गांव बेला रिफ्यूजी कॉलोनी में कर दी गई थी.
पीड़ित परिवार को दी गई है सुरक्षा
हत्या के बाद मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पुलिस ने परिवार के सुरक्षा में फोर्स भी लगाई है. अधनचंद्र दास के एक बेटे अर्जुन दास आईटीबीपी में कार्यरत हैं. उन्होंने दिल्ली में इस मामले को लेकर कई जगहों पर गुहार लगाई थी. आईटीबीपी ने भी इनके परिवार के सुरक्षा में अपने जवानों को लगाया था.