अररिया:आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की ओर से लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. मेरा वोट मेरा भविष्य के तहत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है.
अररिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान - अररिया में जागरुकता अभियान
अररिया में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. इसके जरिये लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया.
डोर टू डोर संपर्क अभियान
इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सीमा रहमान की देख-रेख में जिले के सभी 9 प्रखंड अंर्तगत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषक क्षेत्र में सेविका और सहायिकाओं की ओर से स्वीप गतिविधियों के तहत डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया गया.
सात नवंबर को मतदान
इस अभियान के माध्यम से मतदाताओं को 7 नवम्बर को अपने निर्धारित बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. जागरुकता कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड क्षेत्र की सेविका, सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका और संबंधित कर्मियों ने हिस्सा लिया.