अररिया: जिले के एसएचजी भवन के निकट सुभाष जी स्टेडियम में अखिल भारतीय डाक सेवक संघ ने अपना 9वां वार्षिक अधिवेशन दिवस मनाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में डाक विभाग संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर डाककर्मियों की समस्या भी सुनी गई.
समस्याओं का होगा निदान
इस बैठक में मौजूद प्रांतीय अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि जो भी डाककर्मियों की समस्याएं हैं. उसका निदान किया जाएगा. साथ ही विभागीय समस्याओं को अपने स्तर से हल करने की कोशिश की जाएगी. अगर आंतरिक पहल से विभाग की समस्या का निदान नहीं हुआ तो जिला स्तर से प्रशासन के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि, सरकार ने कुछ मांगें पूरी कर दी है. लेकिन, अभी भी कुछ बाकी है. जिसे पूरा करने के लिए सरकार के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा.
अररिया में मनााय गया डाक सेवक संघ का 9वां वार्षिक अधिवेशन, कर्मियों की समस्या पर हुई चर्चा - India Postal Service Association
इस बैठक में डाककर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही उसके निदान पर जोर दिया गया. अधिरकारी के मुताबिक विभागीय समस्याओं को भी अपने स्तर से हल करने की कोशिश की जाएगी.
![अररिया में मनााय गया डाक सेवक संघ का 9वां वार्षिक अधिवेशन, कर्मियों की समस्या पर हुई चर्चा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3985551-thumbnail-3x2-araria.jpg)
अखिल भारतीय डाक सेवक संघ ने मनाया 9वां वार्षिक अधिवेशन दिवस
अखिल भारतीय डाक सेवक संघ ने मनाया 9वां वार्षिक अधिवेशन दिवस
डाककर्मी रहे मौजूद
बता दें कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य डाककर्मियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है. जिसको लेकर यह बैठक की गई. इस कार्यक्रम में दिल्ली और पटना के कई अधिकारियों ने भाग लिया. साथ ही पूर्णिया और अररिया जिले के सभी ग्रामीण डाक कर्मचारी मौजूद रहे. सभी डाककर्मियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बिना देरी के समस्या को हल करने की गुजारिश की.