बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना को लेकर अलर्ट पर हैं सभी स्वास्थ्य केंद्र, बनाए गए आइसोलेटेड वार्ड - अररिया सीएस मदनमोहन प्रसाद

कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए सदर अस्पताल और फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड भी बनाए गए हैं. यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्स उपलब्ध रहेंगे.

Araria
Araria

By

Published : Mar 5, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 8:03 AM IST

अररिया:करोना वायरस को लेकर अररिया स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया है. नेपाल से आने वालों का सीमा पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. कोरोना से संदिग्ध मरीजों के लिए सदर अस्पताल और फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में आइसोलेटेड वार्ड भी बनाए गए हैं.

आइसोलेटेड वार्ड में 24 उपलब्ध है डॉक्टर
सीएस मदनमोहन प्रसाद ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो उसे तुरंत सदर अस्पताल यै फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दें. यहां उनके लिए आइसोलेटेड वार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन वार्डों में 4 बेड हैं और मरीजों के देखरेख के लिए यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्स उपलब्ध रहेंगे.

पेश है रिपोर्ट

जोगबनी बॉर्डर पर कैंप
भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण यहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते हैं. इसको देखते हुए जोगबनी बॉर्डर पर भी एक कैंप लगाया गया है. जहां नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details