बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में सड़क पर यूं लूटी गई शराब, वीडियो वायरल - godhi chowk viral video

गाड़ी में शराब रखी देख कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. कुछ लोग शराब लूटने की खातिर आपस में धक्का-मुक्की भी करने लगे.

शराबबंदी वाले बिहार में सड़कों पर यूं लूटी गई शराब

By

Published : Nov 19, 2019, 4:24 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 4:30 PM IST

अररिया: शराबबंदी लागू होने के बाद भी 'सुशासन बाबू' की राज में धड़ल्ले से शराब मिल रही है. मंगलवार सुबह शहर के गोढ़ीचौक के पास शराब लदी एक कार मामूली हादसे का शिकार हो गई. ड्राइवर तो मौका देखकर भाग निकला, लेकिन उसके बाद वहां ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

थाने में खड़ी कार

शराब लूटने लगे लोग
मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय के गोढ़ीचौक पर शराब लादकर ले जा रही सिल्वर कलर की एक कार मामूली हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद कार में रखी शराब की कुछ बोतलें सड़क पर बिखर गईं. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. वहीं, गाड़ी में शराब रखी देख कुछ ही देर में आसपास के ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ मच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग शराब लूटने की खातिर आपस में धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं. इसी बीच वहां खड़े किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कार में मिली शराब, लूटने के लिए मची होड़

वीडियो वायरल होने के बाद हुई किरकिरी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details