अररिया: जिले के नरपतगंज कन्या मध्य विद्यालय में अखिल भायतीय साहित्य परिषद के तरफ से महर्षि वेदव्यास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया. इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी का साहित्य के प्रति लगाव बढ़ाने का था.
महर्षि वेदव्यास जयंती पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन
आज के समय में युवा पीढ़ी साहित्य से दूर होती जा रही है, जिसको देखते हुए अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने महर्षि वेदव्यास जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन समारोह आयोजित किया. इसे दो सत्र में किया गया. पहले सत्र का विषय महर्षि वेदव्यास का राष्ट्रीय चिंतन और कल्याण था, जिसमें महर्षि वेदव्यास के जीवन पर चर्चा के साथ ही सिद्धत कवियों के द्वारा कविता वाचन भी किया गया.
इस कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों ने कहा कि महर्षि वेदव्यास ने 18 वेदों की रचना की हैं जो आज दुनिया भर में प्रेरणा का स्रोत है. उन्होनें यह भी कहा कि आज जिस तरह से युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और साहित्य को भूलने लगे है उसके लिए हमें इस तरह के कार्यक्रम की आवश्यकता है. इससे युवाओं का साहित्य के प्रति लगाव बढ़ेगा. इस कार्यक्रम को जिले के तीन प्रखंडो ने मिलकर आयोजित किया था,जिसमें अररिया रानीगंज और नरपतगंज प्रखंड शामिल थे.