अररिया: जिले में नगर परिषद अररिया में चल रही सस्पेंस खत्म हो गया. विभाग के आदेश पर कड़ी सुरक्षा के बीच उपमुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न हो गया. वार्ड नंबर 24 की पार्षद अकबरी खातून निर्विरोध उपमुख्य पार्षद चुनी गईं.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
जीत का मिला प्रमाण पत्र
वार्ड नंबर 24 की पार्षद अकबरी खातून निर्विरोध उपमुख्य पार्षद बन गईं. मौके पर मौजूद निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा ने अकबरी खातून को जीत का प्रमाण पत्र दिया. बता दें की पिछले महीने आठ फरवरी को ही 24 वार्ड पार्षदों ने तत्कालीन उपमुख्य पार्षद अफसाना परवीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की थी.
इसे भी पढ़ें:MLC नहीं बनाए जाने पर पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- जल्दी लेंगे कोई बड़ा फैसला
विकास कार्य में आएगी तेजी
वोटिंग को लेकर उसके बाद विभाग ने तारीख तय की थी. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में वोटिंग के प्रक्रिया की व्यवस्था की गई थी. लेकिन किसी भी पार्षदों ने इस प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. मौके पर मुख्य पार्षद रितेश राय ने बताया कि अकबरी खातून के जीत से नगर परिषद के विकास कार्य में तेजी आएगी.