बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि, गरीब और जरूरतमंदों के बीच सहायता राशि का वितरण - युवा कांग्रेस

अररिया में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान गरीब और जरूरतमंदों के बीच सहायता राशि का वितरण किया गया.

अररिया
अररिया

By

Published : May 21, 2020, 11:40 PM IST

अररिया: फारबिसगंज के प्रोफेसर कोलोनी स्थित युवराज यादव के निजी आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने की.

पूर्व प्रधानमंत्री को किया गया याद

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच सहायता राशि देकर एक दिन का न्याय संदेश दिया गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने बताया कि आधुनिक भारत की नींव रखने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी के शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस गरीबों और जरूरतमंदों को सहायता राशी दे रही है.

सरकार से 6 महीने न्याय देने की मांग

उन्होंने कहा कि इस दौरान कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वो अगले 6 महीने तक का न्याय देश के असहाय गरीब, मजदूरों और जरूरतमंदों को दें, जिससे इस देश की नींव रखने वाले मजदूर और किसानों की स्थिति में कुछ हद तक सुधार हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details