अररिया: फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर कृषि विभाग के सचिव एन श्रवण कुमार ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. वर्चुअल बैठक में डीएमप्रशांत कुमार सीएच, जिला कृषि पदाधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल हुए. बैठक में कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने बताया कि सरकार द्वारा 10 जून 2019 को प्रत्येक जिले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय अंतर विभागीय कार्य समूह का गठन किया गया है. इस समूह के कार्य में खरीफ एवं रबी फसल कटनी के पश्चात खेतों में अवशेष पराली को जलाने से रोकना मुख्य कार्य है.
ये भी पढ़ें :अररिया: SDO ने की दिव्यांगजनों की शिकायतों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
कंबाइंड हार्वेस्टर का प्रयोग बढ़ा
बैठक में कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने कहा कि फसल कटनी के लिए जब से कंबाइंड हार्वेस्टर का प्रयोग बढ़ा है तब से कृषकों द्वारा फसल अवशेष को खेत में जलाने की प्रवृत्ति विकसित हुई है. जिससे मिट्टी की उर्वरकता एवं पर्यावरण के लिए यह बेहद नुकसानदेह है. यह समस्या पहले शाहाबाद क्षेत्र में उत्पन्न हुई और अब धीरे-धीरे पटना, सारण होते हुए राज्य के दूसरे जिलों में भी फैल गया है. कृषि विभाग ने अब कंबाइड हार्वेस्टर को चलाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय से पास निबंधन अनिवार्य कर दिया गया है. उन्हें पास इस शर्त के आधार पर दी जाएगी कि जिन खेतों में वे फसल कटनी करेगी, उन खेतों में फसल अवशेष पराली नहीं जलाई जाएगी. यदि उन खेतों में फसल अवशेष जलाने की सूचना मिले तो उनके पास को रद्द कर दिया जाएगा.