बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की दुकान सील - गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर दुकान सील

अररिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं 15 मई तक राज्य में लगे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन भी लगातार जुटा हुआ है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने फारबिसगंज में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में एक कपड़ा दुकान को सील कर दिया.

अररिया में दुकान सील
अररिया में दुकान सील

By

Published : May 7, 2021, 9:08 PM IST

अररिया:कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण बिहार सरकारने 5 से 15 मई तक लॉक डाउनलगा दिया है. वहीं सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश भी जारी किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम लोगों सहित व्यवसाईयों को भी इसका अनुपालन के लिये कहा जा रहा है. लेकिन लोग इसका अनुपालन करने के बजाय उलटे ही लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.

इसे भी पढ़े:बिहार में ऑक्सीजन घोटाला? PMCH में जरूरत से दोगुनी दिखाई गई खपत

घर के रास्ते से चलाया जा रहा था दुकान
जिले के फारबिसगंज शहर के सदर रोड में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां घर घराना नामक कपड़ा दुकानदार को प्रशासन की टीम ने दुकान चलाते हुए पकड़ा. दुकानदार द्वारा आगे से सटर बंद कर घर के रास्ते से दुकान चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना लगातार प्रशासन को मिल रही थी. शुक्रवार को अनुमंडल प्रशासन, अनुमंडल पुलिस प्रशासन एवं नप प्रशासन की ओर से अचानक कपड़ा दुकानदार के घर में जांच शुरू किया गया. इस दौरान दुकान के अंदर कई दर्जन महिला पुरुष खरीददारी कर रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने सभी को बाहर निकाला और फटकार लगाते हुए दुकानदार पर सख्ती से पेश आया.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े:नालंदा में मुर्गी फार्म व्यवसायी की गला रेतकर हत्या

दुकानदार के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला ने बताया कि सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिये लॉकडाउन लगाया गया है. ताकि कोरोना संक्रमित लोगों से उनलोगों को बचाया जा सके. साथ ही कोरोना संक्रमित महामारी जैसे रोग से बचा जा सके. इसके लिए दूरी बनाने की बात कही जाती है. लेकिन उक्त दुकानदार द्वारा इसकी धज्जियां उड़ाई गई है. जिसके तहत जो भी मामला बनता है उसे उस पर लगाया जाएगा.

वसूला जाएगा जुर्माना
वहीं डीएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि कई दिनों से घर के रास्ते से दुकानदारी करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जांचोपरांत उक्त दुकान से 51 ग्राहकों को बाहर निकाला गया. जिसमें महिला, पुरुष शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का उलंघन कर दुकान चलाने के आरोप में उक्त दुकान को सील कर दुकानदार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए नप प्रशासन द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details