अररिया:जिले में चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए . ईवीएम-वीवीपैट का बारीकी से अध्ययन करने का निर्देश दिया.
अररिया: निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्रों का किया निरीक्षण - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट मोड में है. चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और साथ ही कई आवश्यक निर्देश जारी किया.
चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिले के सभी 06 विधानसभा में होने वाले मतदान की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच और सामान्य प्रेक्षक नारायण कोनवार ने अररिया पब्लिक स्कूल, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल राजोख, स्टार ग्लोबल पब्लिक स्कूल में मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया.
प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने मतदान दल के कर्मियों को पूरी लगन से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मतदान कर्मियों को खासकर अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ईवीएम-वीवीपैट का बारीकी से अध्ययन करने का निर्देश दिया. पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 को वोटिंग मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया का निर्देश दिया. इस निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित रहें.