बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं ने नशीली दवा खिलाकर करा लिया जमीन का एग्रीमेंट! मृतक के अंगूठे पर स्याही का निशान - अररिया पुलिस

अररिया में भू-माफियाओं ने जमीन एग्रीमेंट की लालच में एक व्यक्ति को नशीली दवाओं का सेवन कराकर उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर एग्रीमेंट के बाद हत्या की आशंका जताई है.

raw
raw

By

Published : Aug 5, 2021, 9:03 AM IST

अररियाः फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या एक में संदिग्ध अवस्था (Suspicious Condition) में एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर अत्यधिक मात्रा में नशीली दवाओं (Drugs) के सेवन कराकर हत्या करने की आशंकाजताई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-#JeeneDo : कैसा समाज, कैसी शासन व्यवस्था, आखिर कब रुकेगा यौन अपराध ?

मृतक की पहचान कलीमुद्दीन के 25 वर्षीय कलीमुद्दीन के रूप में की गई है. मृतक के भाई अनवर अली ने जमीन एग्रीमेंट करवाने की नीयत से गांव के ही चार लोगों पर नशीली दवाओं का सेवन कराकर जान लेने की आशंका जताई है. क्योंकि उन्हीं लोगों ने बहला-फुसलाकर असगर को ईदगाल चौक से फारबिसगंज लेकर गए थे, जिसके बाद उसे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया.

आगे उसने बताया कि वे सारे लोग जमीन-खरीद फरोख्त करने वाले माफिया हैं. उसके भाई के बेहोश पड़े होने की सूचना उन्हीं लोगों ने फोन कर दी. जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचे, जहां असगर को बेहोश पाया. उसे जल्दी में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- Crime in Bihar: भोजपुर में टूट रहे आपराधिक घटनाओं के रिकॉर्ड, 7 महीने में 64 लोगों की हत्या

मृतक के बड़े भाई ने बताया उसके भाई के हाथ की उंगलियों पर स्याही का निशान लगा था. इसे देखकर उनकी आशंका यकीन में बदल गया. इधर सूचना के बाद फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह, जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह पता चल सकेगा.

बताया जाता है कि मृतक की तीन साल पहले ही पूर्णिया में शादी हुई थी. घटना के बाद उसकी पत्नी चंदा खातुन व उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों सहित ग्रामीणों में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details