अररिया: रानीगंज के डूंगरिया गांव में एक महिला को जलाकर मार डालने की घटना सामने आई है. वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने पति और उसके परिवार पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. महिला के मायके वालों ने पति, सास, ससुर और ननद पर जलाकर मार देने का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हैं.
मृतका की मां सुनिया खातून ने बताया कि हमें सूचना मिली के मेरी बेटी को जलाकर मार डाला है. इसके बाद जब मौके पर पहुंचे हैं तो शाजीदा खातून मृत पड़ी थी. उन्होंने बताया कि अगर इसे जलाकर मारा गया होता तो वो चिल्लाती और बचाव के लिए आवाज लगाती. लेकिन यह बिल्कुल मृत अवस्था में थी, जिससे साफ लगता है कि पहले उसको मार दिया गया फिर जलाया गया है.