अररिया:ट्रक लूटकांड में शामिल आरोपी को महलगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार बताया कि 22 जनवरी को महलगांव थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर करियात के पास एक ट्रक लूट की घटना हुई थी. लूटी गई ट्रक में विदेशी शराब थी.
इस लूटकांड ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया था. तभी से जिले की पुलिस इस ट्रक की बरामदगी को लेकर लगातार छापामारी कर रही थी. इस कांड का उद्भेदन नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के सहयोग से हुआ है. नगर थाना की निशानदेही पर कसबा थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव में अभियुक्त पप्पू यादव के सुसराल में ट्रक होने की खबर मिली थी. मलहरिया गांव में कसबा पुलिस ने छापा मारकर अभियुक्त पप्पू यादव को शराब अनलोड करते गिरफ्तार किया था.