अररिया: केंद्र सरकार द्वारा किसान विधेयक पास किए जाने के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार विरोध करना शुरू कर दी है. इसको लेकर अररिया में आप कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर शहर के चांदनी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
किसान विधेयक के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला - aap workers burnt effigy of prime minister
अररिया जिले में किसान विधेयक के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. आप ने विरोध मार्च निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कृषी विधेयक वापस ले सरकार नहीं तो होता रहेगा प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने बताया कि कृषी विधेयक केंद्र सरकार ने पास की है और किसानों के पीठ में छुरा भोंका है. इसीलिए हम लोग इसका विरोध कर रहे हैं और सरकार जब तक इस विधेयक को वापस नहीं लेती, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
भारत बंद का किया गया है आह्वान
आपको बता दें की 25 सितंबर को विपक्ष के तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसके तहत बिहार में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी इस विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.