बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः नाई संघ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई 96 वीं जयंती, भारत रत्न की मांग

अररिया के एडीबी चौक स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में नाई समाज की ओर से कर्पूरी ठाकुर का 96 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर के दर्जनों नाई समाज के लोग इकट्ठा होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

araria
araria

By

Published : Jan 24, 2020, 8:00 PM IST

अररियाः जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाई संघ के लोगों की ओर से 96 वां जयंती शहर में धूमधाम से मनाया गया. जहां दर्जनों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे. इस दौरान नाई समाज के लोगों ने आरक्षण नहीं मिलने से दुःख जताया. साथ ही जननायक को भारत रत्न देने की मांग की.

कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती
अररिया के एडीबी चौक स्थित कॉपरेटिव बैंक परिसर में नाई समाज की ओर से कर्पूरी ठाकुर का 96 वां जयंती धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर शहर के दर्जनों नाई संघ के लोग इकट्ठा होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःकैमूर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

भारत रत्न की उपाधि की मांग
नाई संघ के उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने बताया कि कर्पूरी जी हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों पर ध्यान देते थे. पर हमारे कर्पूरी जी को आज तक भारत रत्न की उपाधि से नहीं नवाजा गया है. इसके लिए हमलोग यहां से लेकर विधानसभा तक आवाज उठा चुके हैं. लेकिन आज तक उस पर कोई पहल नहीं की गई है. सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जब तक उन्हें भारत रत्न की उपाधि नहीं दी जाती, तब तक हमलोग इसको लेकर आंदोलन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details