बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: बैंक में पैसा जमा करने गया युवक नशाखुरानी का शिकार, बदमाशों ने 90 हजार रुपये लूटे

वह पैसा जमा करने के लिए फार्म भर ही रहा था. तभी दो अनजान व्यक्ति उससे फार्म भरने के लिए कलम मांगने लगे. उसी दौरान अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया.

पीड़ित शम्भू कुमार

By

Published : Sep 12, 2019, 11:20 AM IST

अररिया:बैंक ऑफ बड़ौदा में दुकान का पैसा जमा करने गए युवक को नशीला पदार्थ सुंघाकर लुटेरों ने 90 हजार रुपये लूट लिए. युवक बापू मार्केट में दवा दुकान पर काम करता है. अज्ञात लुटेरों ने युवक से फार्म भरने के लिए कलम मांगा. उसी दौरान लुटेरों ने युवक को कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वो बेहोश हो गया और लुटेरे सारा पैसे लेकर युवक की जेब में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

आपबीती बताया युवक

युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार
अररिया नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उसके पॉकेट में रखे 90 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए. युवक का नाम शम्भू कुमार बताया जा रहा है.

रुपए नुमा कागज

फार्म भरने के लिए मांगी कलम
पीड़ित शम्भू कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा जमा करने आया था. वह पैसा जमा करने के लिए फार्म भर ही रहा था. तभी दो अनजान व्यक्ति उससे फार्म भरने के लिए कलम मांगने लगे. युवक ने अनजान लुटेरों को फार्म भरने के बाद कलम देने को कहा. उसी दौरान अपराधियों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया. जिससे वह बेहोश हो गया और चोर उसकी पॉकेट से पैसा निकालकर रुमाल में रुपया नुमा कागज रखकर फरार हो गए.

बैंक में पैसा जमा करने आया व्यक्ति हुआ नशाखुरानी का शिकार

ढेंगा पलासी वार्ड संख्या 4 का निवासी
पीड़ित युवक ने बताया कि वह अररिया के बापू मार्केट के न्यू सोनू ड्रग्स दुकान में काम करता है. साथ ही उसने बताया कि वह ढेंगा पलासी वार्ड संख्या-4 का निवासी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details