अररिया:जिले के बटुरबाड़ी पंचायत के इस्लामपुर वार्ड नंबर आठ में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
लोगों का कहना है कि खाना बनाने के क्रम में उठी चिंगारी से झोपड़ी में आग लगी और देखते-देखते आग फैल गई. बताया जा रहा है कि इस अगलगी में 8 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है.