अररियाःजिला अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड के फरही पंचायत से एक मामला सामने आया है. जहां योगीपुर स्थित मध्य विद्यालय में कुव्यवस्था का आलम देख क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद 60 मरीज भाग गए. हालांकि वहां के जनप्रतिनिधि 32 लोगों की पुष्टि कर रहे हैं. जिसमें से कई लोगों के वापस आने की बात कही जा रही है.
अररियाः क्वांरटाइन सेंटर से भागे 60 संदिग्ध, FIR के आदेश - क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 60 मरीज
गुरुवार को फारबिसगंज एसडीओ योगेश सागर, अंचलाधिकारी निशांत कुमार और नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने योगीपुर गांव का जायजा लिया और वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह बने. इसी कारण इतनी बड़ी घटना घटी है.
![अररियाः क्वांरटाइन सेंटर से भागे 60 संदिग्ध, FIR के आदेश araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6643031-thumbnail-3x2-ara.jpg)
क्वारंटाइन सेंटर से भागे 60 लोग
वहीं, घटना की खबर सुनते ही स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया और आनन-फानन में इसकी जानकारी फारबिसगंज एसडीओ को दी गई. जिसके बाद उन्होंने जल्द हीं क्वांरटाइन सेंटर से भागे लोगों को हिरासत में लेने का आदेश जारी किया. वहीं, फारबिसगंज एसडीओ योगेश सागर, अंचलाधिकारी निशांत कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने योगीपुर गांव का जायजा लिया और वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह बने, इसी कारण इतनी बड़ी घटना घटी है.
क्वारंटाइन सेंटर में भोजन-पानी की व्यवस्था नहीं
इससे इतर ग्रामीणों की मानें तो बिहार प्रदेश से बाहर कमाने गए मजदूरों के साथ जब लॉक डाउन के दौरान रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई. तब ये लोग अपने-अपने घरों को लौट गए. इस दौरान नरपतगंज सुपौल सीमा के बीच सरकार की ओर से जांच केंद्र बनाया गया था. जहां बाहर से आने वाले लोगों को पकड़ कर उन्हें संबंधित पंचायत के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. वहां उनकी चिकित्सीय जांच हो रही थी और उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जा रही थी. हालांकि लगातार ये आरोप लग रहे थे कि सेंटर में भोजन-पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है.